विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
विराेध करने पर बेटे को मारी गोली
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिल्ली के स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर 3 करोड़ का सोना और आभूषण लूट लिया। घटना गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कोतवाली थाना इलाके के फ्रेजर रोड स्थित इंटर नेशनल होटल के पास हुई। सूचना मिलते ही सिटी एसपी चंद्र प्रकाश, कोतवाली डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए। घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि व्यवसायी से दो से तीन किलो सोने के आभूषण की लूट हुई है। जांच की जा रही है। दिल्ली के करोल बाग थाना इलाके के रेगर पूरा निवासी अंसार अली मोल्ला स्वर्ण व्यवसायी है। वह अपने पुत्र एहतेशाम अली के साथ सोने के आभूषण लेकर व्यवसायियों को देने के लिए पटना आये थे। गुरुवार को अंसार अली अपने पुत्र के साथ बैग लेकर फ्रेजर रोड में डाक बंगला चौराहा की तरफ से इंटरनेशनल होटल की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान उनका पीछा कर रहे बदमाश चम्पारण मीट हाउस के ठीक सामने व्यवसायी पुत्र के हाथ से बैग छीनने लगे। कारोबारी ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसके हाथ में गोली मार दी। जिसके वजह से बैग उसके हाथ से छूट गया और बदमाश बैग लेकर बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।