AMIT LEKH

Post: पिपरा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

पिपरा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

 

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पिपरा में सामाजिक विकास के लिए गांव के लोगों को बैंक की मुख्य धारा से जुड़ना बहुत जरूरी है क्षेत्र के पिपरचाप चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ। वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार इस दिशा में समर्थक प्रयास कर रही है गांव के उत्थान के लिए प्रदेश से सरकार हर गांव में विद्यालय व सभी पंचायतों में बैंकिंग सेवा के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। युक्त उद्घाटन में आए हुए अतिथि सेंट्रल बैंक का रिजिनल मैनेजर ब्रांच मैनेजर भाजपा जिला अध्यक्ष संयुक्त। ब्रांच के संचालक हरिओम कुमार के अनुसार यहां सेंट्रल बैंक का 40 सर्विस का सुविधा ग्राहकों को मिलेगा एफडी और आरडी का भी ले सकते हैं मौके पर हरेंद्र सर, राघव पाठक, धर्मदेव कुशवाहा, संजय चौधरी, नरेश शाह, लाल बाबू प्रसाद, मिथलेश शाह, रमेश भारती, अनमोल पाठक, विवेक कुमार, अनिल साहनी एवं तमाम लोग उपस्थित रहे। पिपरा चाप चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र उद्घाटन किया गया। ब्रांच मैनेजर भाजपा जिला अध्यक्ष सर ने कहा कि गांव के उत्थान के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। इस केंद्र के माध्यम से मानक के आधार पर सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Recent Post