AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमावर्ती बगहा रामनगर और वाल्मीकिनगर में महा शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

इंडो नेपाल सीमावर्ती बगहा रामनगर और वाल्मीकिनगर में महा शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा में जहां महा शिवरात्रि को लेकर ऐतिहासिक पक्की बावली शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है वहीं नर्मदेश्वर नीलकंठ मंदिर में भी भक्तों का ताँता लगा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा में जहां महा शिवरात्रि को लेकर ऐतिहासिक पक्की बावली शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है, वहीं नर्मदेश्वर नीलकंठ मंदिर में भी भक्तों का ताँता लगा है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

साथ ही वाल्मीकिनगर स्थित जटाशंकर मंदिर में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दरअसल महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने आ रहे हैं लिहाजा पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं मेले का भी भव्य आयोजन किया गया है। मंदिर के पुजारी औऱ भक्तों ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी शिव मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। हर जगह अलग अलग थानों की पुलिस तैनात की गई है और जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं उनको कोई परेशानी न हो। लोग भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद सुरक्षित अपने घर लौट जाएं इसका ख्याल रखा जा रहा है। बतादें की देश के कई अलग-अलग हिस्सों और सीमावर्ती नेपाल से भी हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लिहाजा वाल्मीकिनगर व रामनगर के साथ साथ बगहा के इन शिव मंदिरों में महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतारें देखीं जा रहीं हैं।

Recent Post