बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
ऑपरेशन मुस्कान के तीसरे चरण में विगत छह माह के भीतर गुम या चोरी हुए मोबाइल को पुलिस ने अभियान के तहत खोज निकाला
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तीसरे चरण में विगत छह माह के भीतर गुम या चोरी हुए मोबाइल को पुलिस ने अभियान के तहत खोज निकाला और 34 मोबाइल फोन उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की मुख्यालय के आदेश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर गुम या चोरी हुए मोबाइल खोजकर उनके मालिकों के सुपुर्द किया जाता है। इसी क्रम में विगत छह माह के भीतर गुम हुए 34 मोबाइल को डीआईयू टीम ने दिन रात एक कर खोज निकाला। जिसके बाद सभी मोबाइल धारकों का सत्यापन कर उन्हे कार्यालय में बुलाकर मोबाइल के रूप में उनको खुशियों लौटाई गई हैं।