विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं बिहार के सरकार ने लोगों को अनेकों कल्याणकारी योजनाएं का लाभ दे रही है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष समाचार)। दस वर्षों में कोई घोटाला नहीं हुआ जिसके कारण पूरे देश का चौतरफा विकास हुआ। जहां रेल, हवाईअड्डे, स्कूल, अस्पताल, कालेज आदि दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण ही अब कश्मीर में खून की नदी के जगह पर गंगा नदी बह रही है। उक्त बातें कोठी बाजार चौक पर आयोजित सड़क निर्माण शिलान्यास समारोह में कही। विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों का संकलन किया जाए तो रामायण का पन्ना कम पड़ जाएगा। वहीं मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं बिहार के सरकार ने लोगों को अनेकों कल्याणकारी योजनाएं का लाभ दे रही है। सभी गरीबों को मुफ्त राशन, चौबीस घंटे बिजली,पानी, अच्छी सड़क मुहैय्या करा रही है। अबकी बार चार सौ पार सीट पर भाजपा एवं सहयोगी दलों को जिताने का आह्वान किया।विदित हो कि सड़क की लागत बत्तीस करोड़ है। सड़क की लंबाई अठारह किलोमीटर तथा चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है।उक्त सडक बना जाने से लोगों को मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना तथा नेपाल आदि जाने में आसान हो जाएगा। उक्त सड़क उत्तर बिहार कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण करेगी। कंपनी के प्रोप्राइटर संजय सिंह ने कहा कि उक्त सड़क को छ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।उक्त बातें शिवहर सांसद रमा देवी ने कोठी बाजार पर आयोजित सड़क शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों से कही। सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नीतेश सरार्फ ने किया।सड़क की लंबाई 18,1 किलोमीटर चौड़ाई साढ़े पांच मीटर है। सड़क का कुल लागत 29 करोड़ 95 लाख रूपए है। मौके पर जिला पार्षद संतोष सिंह,आकाश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, गीता देवी, मीरा देवी,परमा जायसवाल,सुरेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, ध्रुव केशरी, चुन्नू सिंह सुन्दर खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।