उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :
12 मार्च को बेतिया में होगा आयोजन : माले
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष खबर)। आपको पता होगा कि 8 मार्च 24 को राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक में जुम्मे की नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों को पुलिस ने सरेआम अपमानित किया। नमाज में झुके लोगों को लात मारी, धक्के दिए और पिटाई की। देश में मुस्लिमों के खिलाफ भाजपा लगातार साम्प्रदायिक घृणा व हिंसा फैला रही है। उसने सुरक्षा बलों के साम्प्रदायिकीकरण का भी अभियान चला रखा है। इसी का नतीजा है दिल्ली की घटना! उक्त बातें बताते हुए माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा। उन्होंने कहा पार्टी ने दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद (11-12 मार्च 24) का आह्वान पर बेतिया में भी 12 मार्च को प्रतिवाद मार्च आयोजित किए जाएंगे।