AMIT LEKH

Post: चकदहवा गद्दी टोला में, आग लगने से लाखों की संपत्ति हुई खाक

चकदहवा गद्दी टोला में, आग लगने से लाखों की संपत्ति हुई खाक

चकदहवा गद्दी टोला में अज्ञात कारणों से लगी आग में संपत्ति जलकर खाक हो गई

घर में रखा अनाज, कपड़ा, जेवर, नगदी और फर्नीचर सब जलकर खाक हो गया है

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के चकदहवा गद्दी टोला में अज्ञात कारणों से लगी आग में संपत्ति जलकर खाक हो गई। ताहिर गद्दी के फूस के घर में लगी आग काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण आग की लपटों के कारण आग बुझाने में असमर्थ दिख रहे थे। पीड़ित ताहिर गद्दी के परिवार वालों ने बताया कि घर में रखा अनाज, कपड़ा, जेवर, नगदी और फर्नीचर सब जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घर के बगल में कलाम गद्दी के गेहूं के खेत में भी आग ने पूरे गेहूं की खेत को जला दिया। झंडू टोला में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान हरि ओम के नेतृत्व में लोग आग बुझाने का प्रयास में जुट गए। इस बाबत जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य राकेश राम ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लग गई है, जिसमें घर का सारा सामान जल गया है। वाल्मीकिनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है, थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया है।

Recent Post