AMIT LEKH

Post: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में 64 करोड़ 80 लाख 97 हजार का वार्षिक बजट पेश किया

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में 64 करोड़ 80 लाख 97 हजार का वार्षिक बजट पेश किया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बुधवार को मुख्य पार्षद श्रीमती संगीता कुमारी यादव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न कराई गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद के सभागार में बुधवार को मुख्य पार्षद श्रीमती संगीता कुमारी यादव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न कराई गई।

फोटो : संतोष कुमार

नगर परिषद बोर्ड के मासिक बैठक में वित्तीय वर्ष 24 -25 का वार्षिक बजट पेश किया गया। तथा नगर प्रशासन ने इस बार 2 करोड़ 45 लाख 45 हजार 462 रुपए का शुद्ध मुनाफा बोर्ड के सर्वसम्मति से पारित किया गया। इससे पूर्व बैठक की संपुष्टि पर विचार किया गया तथा बजट के अनुसार शहरी क्षेत्र में होने वाले कमिर्यों पर चर्चा की गई। जिसकी अध्यक्षता कर रहे मुख्य पार्षद श्रीमती संगीता कुमारी यादव ने की तथा संचालन कर रहे कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजशाहिल ने किया बैठक में कुल सत्ताइसों वार्ड के पार्षद मौजूद थे। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री राज साहिल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 24-25 में कल आय 67 करोड़ 26 लाख रुपए होने की संभावना है जिसमें 84 करोड़ 80 लख रुपए खर्च करने का अनुमान किए गए। इससे स्पष्ट होता है कि परिषद त्रिवेणीगंज को इस बार कुल लगभग 2 करोड़ 45 लाख 445 का बजट किया गया। मुख्य पार्षद श्रीमती संगीता कुमारी यादव ने कहा कि त्रिवेणीगंज नगर परिषद आर्थिक स्थिति में बेहतर मजबूत हुई है। जनता का सहयोग और स-समय टैक्स भुगतान से ही हमें विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय तिलक शौचालय पब्लिक टॉयलेट प्याऊ लगाना सम्राट अशोक भवन का निर्माण करना शहर का सोंधीकरण इत्यादि पर खर्च करने पर अनुमानित बजट पेश किया गया। मौके पर नगर परिषद उपमुख पार्षद गीता देवी पटना से आए हुए एडवाइजर के रूप में श्री नमित कुमार, अंसारी, हिमांशु राज, नवीन कुमार, अभिजीत सिन्हा, मोहम्मद मुजम्मिल, एवं कार्यालय के कर्मी गण मौजूद थे

Recent Post