



जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने वाल्मीकिनगर का लिया जायजा
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के संभावित यात्रा को लेकर जिलाधिकारी कन्वेशन सेंटर का निरीक्षण करने गुरुवार की शाम वाल्मीकिनगर पहुंचे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के साथ डीडीसी प्रतिभा रानी, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम अनुपमा सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांजन भी मौके पर मौजूद रहे। इस बाबत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा को ले कन्वेशन सेंटर हवाई अड्डा आदि का निरक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि कोण से भी कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है। यात्रा के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन विगत सप्ताह मुख्यमंत्री के द्वारा कर दिया गया है, अब वे परिभ्रमण पर पहुंचने वाले है। नियत समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार होना है। उसके उपरांत ही परिभ्रमण का समय निश्चित हो सकेगा। इस मौके पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय, एसआई महेश कुमार सहित कई जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद रहे।