



जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
राज्य शिक्षा शोध एवम् प्रशिक्षण परिषद बिहटा पटना के तत्वाधान में तरंग कला एवम् खेल उत्सव 2024 के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (वाइट) के द्वारा निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवम् प्रशिक्षण परिषद बिहटा पटना के तत्वाधान में तरंग कला एवम् खेल उत्सव 2024 के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाइट के प्राचार्य रौशन कुमार गुप्ता ने किया। इस बाबत प्राचार्य श्री गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के 10 लैब विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता कराया गया है।इस प्रतियोगिता में 100 मीटर,200 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी सहित अन्य खेल कराए गए। साथ ही बताया कि शुक्रवार को बाइट के सभागार में इंडोर गेम प्रतियोगिता जैसे शतरंज, कैरम, निबंध-लेखन, कविता लेखन, गायन कराए जायेंगे। सफल व विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवम् प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक बाइट के व्याख्याता हरेराम दीक्षित एवम् नेसार अहमद रहे। इस मौके पर 10 विद्यालयों के शिक्षक डॉक्टर हरिओम कुमार, साहिल सिद्दीकी,पूनम राय,मनोज कुमार,सतीश कुमार सिंह, वीणा कुमारी, तारिक अनवर, सुदिष्ट पासवान, शारीरिक शिक्षक ओम पाल सहित अन्य शिक्षक छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।