जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
पर्यटन पर पड़ रहा नेटवर्क का प्रतिकूल असर
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। सूबे के एक मात्र ख्यातिप्राप्त वाल्मीकिनगर स्थित (वीटीआर) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र पर्यटन को लेकर खासे चर्चित हो चली है। रोज हज़ारों की संख्या में पर्यटक यहां के नज़रों के लुफ्त उठाने आते हैं।
लेकिन पर्यटक के साथ साथ स्थानीय लोग इन दिनों नेटवर्क की समस्या से हलकान व ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कॉल ड्रॉप,कॉल साइलेंट्स और 2जी से भी बद्तर स्पीड की समस्या जूझ रहे हैं। बतादें की आज के युग मे इंटरनेट लोगों की लाइफलाइन बन चुकी है ऐसे में इसकी अहमियत को आसानी से समझा जा सकता है। समाजसेवी अजय झा ने बताया कि इस समस्या का सीधा प्रभाव स्थानीय व्यापार,पर्यटन और दैनिक जीवन पर पड़ रहा है। कई लोग अपनी बुकिंग्स नहीं कर पा रहे हैं,ऑनलाइन शिक्षा में बाधाएं आ रही हैं और संचार के मामले में अनेक अडचनें खड़ी हो रही हैं। इन परिस्थितियों में निजी कंपनियों का अपने नए स्कीमों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित करना नागरिकों के लिए और भी निराशाजनक है। यूजर्स मंहगे रिचार्ज करवाने के बावजूद इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है। इन्होंने आगे कहा कि हम यहां पर न केवल टेलीकॉम कंपनियों से इस समस्या के तत्काल समाधान की अपेक्षा करते हैं, बल्कि सरकारी अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं। यह आवश्यक है कि संचार सेवाओं में सुधार के लिए एक सार्थक और समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाए, ताकि वाल्मीकि नगर के नागरिक और पर्यटक सुचारू और विश्वसनीय संचार सेवाओं का लाभ उठा सकें।