AMIT LEKH

Post: वन सभागार में ब्रजीना फाउंडेशन का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

वन सभागार में ब्रजीना फाउंडेशन का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित वन सभागार में ब्रजीना फाउंडेशन के सौजन्य से 50 थारू आदिवासी किसानों को ट्राईवल सब प्लान के तहत पशुपालन और मत्स्य पालन पर आधारित प्रणाली द्वारा जनजातीय किसानों की समृद्धि में वृद्धि के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन आईसीएआर और आरसीईआर पटना और आईसीएआर नोसम रायपुर के सौजन्य से ब्रजीना फाउंडेशन रामनगर ने किया। इस मौके पर आईसीएआर के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पी सी चंद्रन,डॉक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी,डॉक्टर वेद प्रकाश, डॉक्टर मकराना, ब्राजिना फॉन्डेशन के प्रभात प्रसाद प्रबंधक निदेशक, तन्वी शुक्ला मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समाजसेवी केदार काज़ी सहित अन्य कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पशुपालन और मत्स्य पालन के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तन्वी शुक्ला ने बताया कि यह संस्था थारू आदिवासी किसानो को सबल बनाने के दिशा में कार्य करती है। ताकि ये आत्मनिर्भर हो सके। इसी के तहत शनिवार से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में चयनित 50 किसानों को मत्स्य और पशुपालन के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके पालन और विक्री करने के बारे में बताया गया है। साथ ही बताया कि इन किसानों को प्रशिक्षण और लंबे समय तक मोनेट्रिंग के साथ जरूरी सहायता भी की जाएगी। सभी किसानों के बीच सब्जी के बीज, दूध का कैन, मुर्गी के चूजे, पशु आहार, किट नाशक स्प्रे मशीन और मुर्गी का आहार का वितरण किया गया।

Recent Post