विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
लोकसभा चुनाव में किसी भी दुर्घटना के बाद बचाव के लिए एयर एंबुलेंस की तैनाती होगी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। लोकसभा चुनाव में किसी भी दुर्घटना के बाद बचाव के लिए एयर एंबुलेंस की तैनाती होगी। एयर एंबुलेंस की तैनाती लोकसभा चुनाव के सभी चरणों में रहेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से लोकसभा चुनाव में एयर एंबुलेंस की सेवा को लेकर टेंडर जारी किया गया है। यह कोशिश है कि एयर एंबुलेंस को मतदान के दिन होने वाले किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना में घायलों को अविलंब अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचायी जाए।
मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने जिलों से की गई समीक्षा बैठक में जिलावार हेलीपैड और हवाई अड्डों की सूची (अक्षांस व देशांतर के साथ) तैयार करायी है। राज्य में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाती है। इसके अलावा दूसरे प्रदेश के आला अधिकारियों को ऑब्जर्वर के रूप में हर लोकसभा चुनावों में तैनात किया जाता है। ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर मदद पहुंचाने में एयर एंबुलेंस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मतदान के पूर्व या बाद में कहीं पर बारूदी सुरंग फटने या बम विस्फोट होने पर एयर एंबुलेंस का उपयोग किया जा सकेगा।