AMIT LEKH

Post: चकिया में ओवर ब्रिज निर्माण का सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने किया शिलान्यास

चकिया में ओवर ब्रिज निर्माण का सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने किया शिलान्यास

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण हेतू 106 करोड़ 15 लाख 96 हजार की राशि राज्य सरकार को निर्गत

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी, (ब्यूरो रिपोर्ट)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया रेलवे गुमटी संख्या 137 ए पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण का सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने शिलान्यास किया। साथ ही कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। यह सभी कार्यक्रम चकिया रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सहरसा से आनंद विहार, अन्तोदय एक्सप्रेस व भागलपुर गाँधीधाम इस तीनों ट्रेनों के चकिया स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। चकिया वासियों की बहुप्रतिक्षित रेल ओवर ब्रिज की मांग पूरा हो रहा है। कहा कि विभाग द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए 106 करोड़ 15 लाख 96 हजार की राशि राज्य सरकार को निर्गत कर दिया गया है। कहा कि रेल ओवर ब्रिज निर्माण में लगने वाला राशि के लिए विभाग के महेंद्रु घाट वित्त विभाग के उच्च अधिकारी दिल्ली रेल मंत्रालय से विचार विमर्श कर राशि निर्गत कराया । कहा कि पूर्व के सरकारों में रेलवे कि योजनाए तो बनती थी लेकिन धरातल पर या तो दिखाई नहीं देती थी। अगर वह योजना दिखाई भी देती थी तो बहुत दिनों बाद। कहा कि प्रधान मंत्री मोतिहारी चार बार आये। उन्होंने मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण के साथ विधुत से रेल का परिचालन को सुनिश्चित किया। जिससे प्रदूषण मुक्त रेल सफर से यात्रियों सहित रेलवे लाइन के आस पास रहने वाले लोगों को प्रदूषण से निजात मिला है। कहा कि बंगरी में एन एच पर रेलवे ओवर ब्रिज चालू है, लेकिन वहां के बहुत बड़ी आबादी को एन एच पर जाने में बहुत दुरी तय करना पड़ रहा था। लोगों की मांग पर एक और ओवर ब्रिज को बनाने के लिए शिलान्यास किया गया है। वह ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव ने एवम मंच का संचालन रोहित सिंह ने किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब, लायन्स क्लब,श्री श्याम परिवार चकिया, मारवाड़ी युवा मंच, हनुमत सेवा समागम एवम जदयू के सदस्यों ने सांसद को बुके व शॉल भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक श्याम बाबू यादव, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू गुप्ता, एडीआरएम जितेंद्र कुमार सिंह, डीसीआई हरिकिशोर भट्ट, एसीएम राजेश कुमार सिन्हा, सीएस हरीश चौरसिया स्टेशन अधीक्षक शम्भू कुमार ठाकुर, विनय कुशवाहा, काशीनाथ त्रिपाठी, सुधीर मिश्रा, राजेंद्र सिंह, श्यामा तोदी, पूर्व वार्ड पार्षद सुनील सिंह, लखन पटेल, कौसर राजा, हरजीत सिंह राजू, केसर सिंह,नमन केडिया,संदीप सुलतानिया,विशाल कुमार,गुड्डू कुमार अजय सिंह सहित हजारों समर्थक शामिल थे।

Recent Post