विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पकडीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी थाना अध्यक्षों के साथ त्वरित कार्यों के निष्पादन हेतु किया मॉर्क डील
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार की अध्यक्षता मे मॉर्क ड्रिल के माध्यम से आकस्मिक घटना में त्वरित कार्य निष्पादन का दिया गया प्रशिक्षण। थाना परिसर में अनुमंडल के सभी पुलिस कर्मी ने मार्क ड्रील का अभ्यास किया। उक्त ड्रील में त्वरित कार्य को कैसे कर जान माल की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया। अगर किसी व्यक्ति बेहोश है तो उसका नाक, मुंह नहीं बंद करना है बल्कि मुंह में उंगली डालकर जीभ को सीधा करना चाहिए। अगर कोई एक्सीडेंट कर गया है तो सीधे हेलमेट को नहीं निकालना चाहिए। अगर कोई बेहोश है और उसका पल्स हाथ में नहीं मिल रहा है तो गर्दन के पास पल्स को देखना चाहिए। साथ ही मरीज को फर्स्ट एड करके नजदीकी अस्पताल में पहूंचाना है। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी वसीम,मधु, पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष शकुंतला कुमारी,मधुबन थाना प्रभारी संजीव मौआर, सहित अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं सुधीर ठाकुर एवं बबन कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।