AMIT LEKH

Post: अनुमंडल के अलग-अलग थाना से शराब कारोबारी सहित वारंटी गिरफ्तार

अनुमंडल के अलग-अलग थाना से शराब कारोबारी सहित वारंटी गिरफ्तार

अरेराज अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :

 

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। गोबिन्दगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा के निर्देश पर स्वर्गीय रामदयाल महतो के पुत्र मनक महतो बहादुरपुर, अजित कुमार पिता नागेश्वर भगत साकिन बहादुरपुर वारंटी गिरफ्तार हुए। वही, राजू कुमार के निर्देश पर राकेश कुमार पिता किसुन मुखिया ग्राम सुन्दरपुर खास थाना चिरैया चुलाई शराब जो जनेरवा बेचने जा रहा था रंगे हाथ पकड़ा गया। उत्पाद थाना के निरिक्षक अरबिंद कुमार के निर्देश पर एक शराब माफिया तथा तीन सेवन करने वाला दबोचा गया। सबको न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। विदित हो कि अरविन्द कुमार एवम राजू कुमार दोनों काफी सख्त दिखई दे रहे है।

Comments are closed.

Recent Post