AMIT LEKH

Post: आचार संहिता लगते ही अनुमंडल पदाधिकारी हुये चौकन्ना 

आचार संहिता लगते ही अनुमंडल पदाधिकारी हुये चौकन्ना 

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

शहर से हटाया गया बैनर पोस्टर

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज अरुण कुमार जैसे ही चुनाव आचार संहिता की भनक मिली, एकाएक चौकन्ना हो गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी के साथ पूर्व से लगे बैनर पोस्टर को सफाई कराने में लग गए। विदित हो कि अरुण कुमार लोकसभा चुनाव को लेकर शख्त दिखाई दे रहे हैं पूर्व में ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को काम का बटवारा करके अलर्ट मूड में कर दिया है।

Recent Post