AMIT LEKH

Post: नाबालिक लड़के का नाबालिक लड़की से कराया जोर जबरदस्ती शादी थाना में शिकायत

नाबालिक लड़के का नाबालिक लड़की से कराया जोर जबरदस्ती शादी थाना में शिकायत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़के को जोर जबरदस्ती लड़की के परिजन ने कराई शादी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़के को जोर जबरदस्ती लड़की के परिजन ने कराई शादी। नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 18 निवासी मीरा देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

फोटो : संतोष कुमार

पंचायत लतौना दक्षिण कसहा वार्ड नंबर 2 निवासी पवन कुमार ने अपने नाबालिक साली से मेरे नाबालिक पुत्र को घर से बहला फुसला कर ले गया गलत तरीके से जबरन कहीं अन्य जगह पर शादी करवा दिया। मैं अपने पुत्र को घर में नहीं देख काफी खोजबीन किया। कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया बीती रात्रि में किसी के मोबाइल पर देखें की मेरे पुत्र की शादी का फोटो आया। मैं देख कर अचंभित रह गई और आरोप लगायी है कि मेरे नाबालिक पुत्र को गुम कर किसी नाबालिक लड़की से जोर जबरदस्ती शादी करा दिया गया।

कहते हैं थानाध्यक्ष रामसेवक रावत :

लड़के के परिजन के द्वारा आवेदन मिला है उक्त आवेदन में जांच की गई है। लड़का का उम्र 18 वर्ष है और लड़के अपने घर पर है अगर लड़की के परिजन के द्वारा व्हाट्सएप, मेल, लिखित शिकायत, मिलने पर जांचों उपरांत विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post