विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पिपरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध छापेमारी करते हुए, शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (ब्यूरो न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के पिपरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध छापेमारी करते हुए, शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नगीना सहनी ग्राम जमुनिया बलाई घाट को 72 लीटर देसी चुलाइ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शराब बंदी वाले बिहार में शराब बंद है इसके बावजूद दिख नही रहा है लेकिन हर जगह बिक रहा है। चप्पे-चप्पे पर बिहार के सिपाहियों के होने के बावजूद भी जगह-जगह पर अधिक-अधिक मात्रा में शराब मिल ही जा रही है।