AMIT LEKH

Post: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

मुस्माती उर्मिला देवी ने बताया कि वह घर बनाने के लिए ₹400000 रखी थी जो जलकर राख हो गया

वही दिनेश राय गौरी राय का भी घर जलकर खाक लगभग दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई

पीड़ित परिवार घर बनाने के लिए रखा था पैसा

पकड़ीदयाल से पप्पू पंडित की रिपोर्ट :

– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (विशेष)। नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 में कल देर शाम को शार्ट सर्किट से आग लगने से 3 घर जलकर राख हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन के गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मुस्माती उर्मिला देवी ने बताया कि वह घर बनाने के लिए ₹400000 रखी थी जो जलकर राख हो गया।

वही दिनेश राय गौरी राय का भी घर जलकर खाक लगभग दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। मुस्माती उर्मिला देवी सहित उसके पुत्र मुन्नू कुमार, चुनू कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है। इन लोगों का आशियाना बिखर गया यहां तक की खाने का सामान और पीने का बर्तन भी जलकर राख हो गया। बड़ी मेहनत से एक एक रुपए कमा कर घर में रखा था और ईट दरवाजे पर गिरा दिया था। घर बनाने की शुरुआत सोमवार से करने वाला था तब तक अचानक ऐसा कहर आया कि घर में कुछ भी ना बचा।

मुस्माती उर्मिला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। अग्नि के प्रचंड वेग से आग का गोला ऊपर उठ रहा था। अग्निशामक दल के पहुँचने पर आग पर काबू पाया जस सका, लेकिन तब तक गरीबों का आशियाना बिखर चूका था और बेघर हो खुले आसमान का आसरा उनके लिए एक चुनौती के रूप में खड़ा है। क्योंकि अग्नि विभीषिका ने इन गरीबों का सपना चकनाचूर कर तिनका-तिनका इनसे छीन लिया।

Recent Post