AMIT LEKH

Post: घटना के बाद फरार हो चले कार को किया बरामद

घटना के बाद फरार हो चले कार को किया बरामद

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

घटना के बाद फरार हो रहे कार का पुलिस ने पीछा कर टुरिस्ट डिस्टिनेशन से कार बरामद किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पुल पर रविवार की शाम एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एम 4141है ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। बाइक सवार जख्मी की पहचान देवनारायण महतो पिता राज कुमार महतो लक्ष्मीपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। दुर्घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा थाना को दी गई और बताया गया कि टक्कर मारने के बाद कार वाल्मीकिनगर की तरफ गयी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बेलवा घाट के समीप से गाड़ी को लावारिस स्थिति में जप्त कर थाना ले आयी। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि स्विफ्ट कार को बेलवा घाट से जब्त किया गया है, कार सवार कार को उक्त स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया था। जख्मी व्यक्ति के तरफ से अभी आवेदन अप्राप्त है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post