AMIT LEKH

Post: अज्ञात हाईवा ट्रक की ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी

अज्ञात हाईवा ट्रक की ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जख्मी ने बताया कि अपने रिश्तेदार नगर परिषद क्षेत्र लालपट्टी वार्ड नंबर 17 आया हुआ था, जहाँ से घर वापसी के दौरान एन एच 327 ई बघला चौक के समीप अज्ञात हाईवे ट्रक ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र बघला एन एच 327 ई पर शनिवार की देर संध्या में एक अज्ञात हाईवा ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मारकर ज़ख़्मी कर दिया। उक्त जख्मी को राहगीरों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरवन कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान मधुबनी जिले के भगवानपुर अंध्रामठ वार्ड नंबर 13 निवासी शिव कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। जख्मी ने बताया कि अपने रिश्तेदार नगर परिषद क्षेत्र लालपट्टी वार्ड नंबर 17 आया हुआ था। जहाँ से घर वापसी के दौरान एन एच 327 ई बघला चौक के समीप अज्ञात हाईवे ट्रक ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया।

Recent Post