विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
धनरूआ थाना क्षेत्र के ससौना गांव की गत 10 मार्च से गायब 5 नाबालिग लड़कियों को हरियाणा से बरामद कर लिया गया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। धनरूआ थाना क्षेत्र के ससौना गांव की गत 10 मार्च से गायब 5 नाबालिग लड़कियों को हरियाणा से बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन्हें गुरुग्राम (गुड़गांव) सदर बाजार से सकुशल बरामद किया गया है। इसकी जानकारी मसौढ़ी डीएसपी 2 कन्हैया सिंह ने मीडिया से साझा की है बता दें कि कोर्ट से सपुर्दगी के बाद इन लड़कियों को परिजनों के सपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि धनरूआ थाना अन्तर्गत 5 नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की सूचना थानाध्यक्ष धनरूआ को 13 मार्च को प्राप्त हुई थी। इस संबंध में ससौना की रहनेवाली मंजु देवी द्वारा धनरूआ थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। इसी आवेदन के आधार पर धनरूआ थाना में कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। घटित घटना के उपरांत कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक , पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, पटना के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी -2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से कांड की गुमशुदा लड़की को 14 मार्च, 2023 को नदवां स्टेशन से बरामद किया गया था। इसी की सूचना के आधार पर गुमशुदा अन्य चार लड़कियों को गुड़गांव, हरियाणा के सदर बाजार से बरामद किया गया है।