AMIT LEKH

Post: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन शराब कारोबारियों के विरुद्ध चला रही है विशेष अभियान

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन शराब कारोबारियों के विरुद्ध चला रही है विशेष अभियान

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर विधि व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा शराब और शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान छेड़ दी है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर विधि व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने शराब और शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान छेड़ दी है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में गुप्त सूचना पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम छापेमारी अभियान में निकले पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को गुप्त सूचना मिली की नीतीश नगर मलकौली निवासी गोरख बैठा पिता गणपत बैठा द्वारा घर से शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां से लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त कर लिया गया, परंतु पुलिस की भनक पाते ही कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि फरार कारोबारी गोरख बैठा के विरुद्ध मध्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 27/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post