विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पिपरा थानाध्यक्ष के द्वारा बलवा बांध के समीप सघन वाहन जांच किया गया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष खबर)। पिपरा में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश के आलोक में चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पिपरा थानाध्यक्ष के द्वारा बलवा बांध के समीप सघन वाहन जांच किया गया। इस दौरान एक कार से लगभग 87 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश कुमार व आकाश कुमार के रूप में की गई है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की काण्ड संख्या दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।