जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
यूपी सीमा पर ठकरहा के हरख टोला में गंडक नदी द्वारा बिन बरसात के कटाव से मुख्य मार्ग नदी में विलीन होने के कगार पर आ गया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। यूपी सीमा पर ठकरहा के हरख टोला में गंडक नदी द्वारा बिन बरसात के कटाव से मुख्य मार्ग नदी में विलीन होने के कगार पर आ गया है। जिससे नदी तट पर बसे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। दरअसल ठकराहा प्रखंड के हरख टोला में गंडक नदी तेज़ी से कटाव कर रहीं है कटाव तो पीछे कई दिनों से जारी है। लिहाजा, गाँव से प्रखंड को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग सहित कई लोगों के घर नदी में समाहित होने के कगार पर आ गए हैं। जल संसाधन विभाग की ओर से इस पर कोई रोक थाम की कवायद नहीं होने से गंडक दियारावर्ती इलाके के लोगों की चिंता बढ़ गईं है। बताया जा रहा है की बीन बरसात के मौसम में नदी का कटाव कई दिनों से जारी है। जिससे स्थानीय लोगो को भारी क्षति पहुंच रहीं है, खेत खलिहान और सड़क नदी में विलीन होने के बाद अब घरों को नदी निगलने वाली है।गौरतलब हो की विगत महीने रमेश यादव का घर नदी की धारा में समाहित हो गया था, मौसम के मुताबिक नदी द्वारा कटाव की संभावना अमूमन जून जुलाई के बाद होता है लेकीन बिन मौसम कटाव से ग्रामीणों को काफ़ी नुक्सान हुआ है। नदी के दूसरे किनारे में जमा सिल्ट के कारण धारा वैकल्पिक मार्ग की खोज में अब पूरे हरख टोला गांव को अपने आगोश में लेने के लिए आतुर है। हालांकि ग्रामीणों नें इसकी जानकारी जल संसाधन गंडक विभाग के अधिकारियों को भी दी है, लेकिन कटाव से निराकरण के लिये अब तक कोई निरोधात्मक कार्य नही करवाया गया है। अगर इसी तरह कटाव जारी रहा तो हरख टोला गांव का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा और अब तक इस गांव को बचाने के लिए विगत वर्ष कटाव से बचाव कार्य में खर्च हुए करोड़ो रुपए व्यर्थ साबित होंगे ।