AMIT LEKH

Post: शनिचर हाट में बाइक की हुई चोरी, अज्ञात के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन

शनिचर हाट में बाइक की हुई चोरी, अज्ञात के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र बघला शनिचर हाट में शनिवार की सुबह में अज्ञात चोरों के द्वारा वाइक स्प्लेंडर प्लस नम्बर BR50L9177 चोरी कर लिया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र बघला शनिचर हाट में शनिवार की सुबह में अज्ञात चोरों के द्वारा वाइक स्प्लेंडर प्लस नम्बर BR50L9177 चोरी कर लिया गया। बाइक मलिक पीपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी वार्ड नंबर 19 निवासी मोहम्मद रफीक ने बताया कि आज सुबह में अपने बाइक से त्रिवेणीगंज बघला शनिवार हाट बकरी खरीदने आया अपने बाइक को बघला शनिवार हाट के बगल में लगाकर बकरी खरीदने चला गया। वापसी आने पर देखा कि मेरा बाइक वहां से गायब था। काफी खोजबीन करने पर बाइक का अता पता नहीं चल पाया अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे बाइक को चुरा लिया गया। पूछने पर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है।

Recent Post