जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अलग-अलग लोगों से जमकर मारपीट के दौरान चार जख्मी हो गये जिनमें से दो को रेफर कर दिया गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में बकरी चले जाने के कारण अलग-अलग लोगों से जमकर मारपीट के दौरान चार जख्मी हो गये जिनमें से दो को रेफर कर दिया गया है।
परिजनों के द्वारा घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर तैनात डॉक्टर आलोक राज ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी पनिया देवी, अरविंद सरदार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।
जख्मी की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 निवासी पनिया देवी उम्र 50 वर्ष योगानंद सरदार उम्र 55 वर्ष एवं थाना क्षेत्र के कुसहा वार्ड नंबर 7 निवासी दामाद अरविंद सरदार उम्र 32 वर्ष वही बड़कुरवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभास सरदार उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि बकरी पड़ोसी चंदेश्वरी सरदार, संजीव सरदार, के खेत में चले जाने के कारण कहां सनी के दौरान मारपीट में तब्दील हो गया।