AMIT LEKH

Post: बिन मौसम बरसात ने होली में डाला खलल, गरज के साथ पड़े ओले

बिन मौसम बरसात ने होली में डाला खलल, गरज के साथ पड़े ओले

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

गेंहू की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर व आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम ने मिजाज बदला और तकरीबन शाम 6.30 बजे से बारिश शुरू हुई। फिर देखते देखते तेज गर्जन के साथ ओले पड़ने लगे। जिससे होली के संध्या पहर में रंग में भंग पड़ गया।

बतादें की इस बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने पूर्व में हीं अंदेशा जारी किया था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था की उत्तर बिहार के इलाकों में होली के दिन बारिश,वज्रपात और ओलावृष्टि हो सकती है। बगहा के वाल्मीकिनगर में बारिश और वज्रपात होने के बाद किसानों के चेहरे से खुशियां गायब हो गई है।

किसान डरे सहमे हुए हैं। बारिश और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि होने से गेंहूँ के फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। एक सर्वे के मुताबिक इलाके में इस बार गेंहू की बंपर पैदावार हुई है। बतादें की ओले के साथ तेज हवा भी चल रही है, जिससे गेंहू की फसल पर असर पड़ने की सम्भावना है। लिहाजा किसानों की चिंता बढ़ गई है।

Comments are closed.

Recent Post