जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
कार पूरी तरह से अनियंत्रित होकर पीछे चल रहे साइकिल सवार पर चढ़ गई
112 के कॉल पर पहुंची पुलिस
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित 3 आरडी के समीप बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर कृष्णा मुर्गा कटिंग दुकान के सामने अजीबोगरीब घटना से लोग सकते में आ गए। सड़क किनारे पंचर की दुकान से कार जब जाने को हुई तो कार आगे की तरफ नहीं जा कर बैक की तरफ तेजी से चली। कार पूरी तरह से अनियंत्रित होकर पीछे चल रहे साइकिल सवार पर चढ़ गई। आसपास के लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया। इस बीच कार चालक कार खड़ी कार छोड़कर फरार हो गया। लोगों का घ्यान कार के नीचे से आ रही आवाज की तरफ गई तो देखा कि एक व्यक्ति साइकिल समेत कार के नीचे अंदर फंसा हुआ है।लोगों ने आननफानन में कार को ठेलकर आगे बढ़ाया और घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। घटना मंगलवार की है। साइकिल सवार जख्मी व्यक्ति की पहचान सीताराम महतो उम्र लगभग 50 वर्ष चरघरिया गांव निवासी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने 112 पर कॉल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची वाल्मीकिनगर पुलिस के सहयोग से जख्मी व्यक्ति को वाल्मीकिनगर सीएससी ले जाया गया। डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि घायल की स्थिति के मद्देनजर बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। वैगन आर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 टी 5431 है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि घटना स्थल से कार को अपने कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। घटना की जांच की जा रही है।