जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
घटना बगहा के बरवल पिपरा गाँव स्थित हरहा नदी पर बने पुल संख्या 347 की है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा में एक बार फिर ट्रेन से कटकर मगरमछ की मौत हो गईं है। घटना बगहा के बरवल पिपरा गाँव स्थित हरहा नदी पर बने पुल संख्या 347 की है।
दरअसल हरहा नदी से बाहर निकलकर रेल ट्रेक पार करने के दौरान हादसा हुआ है अब अतिसंरक्षित जलीय प्राणी मगरमच्छ की मौत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर पर्यावरण प्रेमी औऱ दस लाख से ज्यादा वृक्षारोपण करने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता गजेंद्र यादव नें इस घटना पर दुःख जाहिर करते हुए इसकी सूचना वीटीआर प्रशासन व वन विभाग को दी है। क्योंकि पहले भी कई बार गंडक नदी से सटे आस पास के इलाकों में ट्रेन से कटकर मगरमच्छ की मौत हुईं है।
बावजूद इसके इनके संरक्षण को लेकर कोई पहल नहीं की जा सकी है, लिहाजा देश में चंबल नदी के बाद दूसरी बड़ी संख्या में चम्पारण स्थित गंडक नदी इन मगरमच्छों का अधिवास है। जहाँ गंडक नदी के करीब नहरों व हरहा नदी में इसके रास्ते मगरमछ डेरा जमाये हुए हैं औऱ अक़्सर पानी से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों समेत सड़क व रेल ट्रैक पर पहुंचने के कारण ऐसे हादसे में बेजुबानो को अपनी जान गवानी पड़ती है।