विशेष संवाददाता पश्चिम चम्पारण राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट :
बेलवा घाट परिसर में स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 128 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
राजेश पाण्डेय
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष न्यूज़)। फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर भारत नेपाल सीमा संगम स्थल पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 128 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत राज जिमरी नौतनवा के मुखिया खूब लाल बड़घडिया , निर्माता एचेल थारू, स्वरांजलि सेवा संस्थान के एम.डी संगीत आनंद ,राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी, स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता,आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी, अभिनेता सोनू चौधरी, यूट्यूबर जयदेव कुमार ,दिनेश पटवारी, धमाका फिल्म्स के निर्माता अरविंद अकेला, रौशन कुमार,सत्येंद्र सिंह एवम् सुमन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि धर्मपाल गुरु वशिष्ठ ने कहा कि होलिका दहन में हमें अपनी बुराइयों को जलाने का संकल्प लेना चाहिए। होली हमें प्रेम भाईचारे का संदेश देती है। फाल्गुन पूर्णिमा का विशेष आध्यात्मिक महत्व है। विशिष्ट अतिथि खूबलाल बड़घडिया ने बताया कि हर महीने की पूर्णिमा तिथि एवं विशेष अवसर पर 6 नवंबर 2014 से यह महाआरती की जा रही है। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन की प्रति हमें यह महा आरती जागरूक करती है। दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज द्वारा लावारिस दिव्यांगजनों को हर दिन भोजन देकर मानवता का संदेश दिया जाता है । निर्माता एचेल थारू ने कहा कि यह महा आरती नवोदित कलाकारों को भी एक प्लेटफार्म प्रदान करती है । कविता थारू की बेटी फिल्म में थरुहट के प्रतिभाशाली कलाकारों को बेहतरीन मौका दिया गया है । जल्द ही नई फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। निर्माता अरविंद अकेला ने कहा कि हमें प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। अंजु देवी ने कहा कि इस गर्मी के मौसम में कई शहरों में पानी की ज्यादा किल्लत हो गई है। जलस्तर घटता जा रहा है। जब कि जल ही जीवन है। नदियों के किनारे ही सभ्यता और संस्कृति विकसित हुई थी। सोनू चौधरी एवं जयदेव कुमार ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को संस्था द्वारा हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है। आचार्य पंडित अनिरूद्ध द्विवेदी ने विधि विधान से कथा पूजा और हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की। रूप मिलन, वशिष्ठ डेयरी उद्योग, पवन भट्टराई,निर्माता अरविंद अकेला, मुखिया खूब लाल बड़घडिया, रौशन कुमार एवं कुमारी संगीता द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि, निर्माता एचेल थारू, अरविन्द अकेला, कुमारी संगीता के साथ-साथ रुद्र नेचुरल शहद एवं साबुन के निर्माता नारायणी गंडकी सम्मान से अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किए गए। नारायणी गंडकी माता की जय, गंगा मैया की जय, वाल्मीकि धाम की जय ,त्रिवेणी धाम की जय, आदि नारों से महाआरती स्थल गुंजायमान होता रहा। गायक नंद कुमार महतो एवं गायिका मधु देवी ने कई भजनों को प्रस्तुत किया।इस मौके पर बनारस की अभिनेत्री सुमन कुमारी, अर्पिता कुमारी,संध्या कुमारी, एवम् गायक राजा कुमार की भूमिका सराहनीय रही। संचालन जयदेव कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोनू चौधरी एवम् एचेल थारू ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालु भक्तों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर प्रेम भाईचारे का संदेश दिया।