AMIT LEKH

Post: चुहड़ी गिरजाघर में पुरोहित ने धोये, बारह शिष्यों के पैर

चुहड़ी गिरजाघर में पुरोहित ने धोये, बारह शिष्यों के पैर

उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

तुम भी अपने पड़ोसियों, भाइयों को अपने समान प्रेम करो, के संदेश के साथ पुण्य वृहस्पतिवार के अवसर पर आवर लेडी ऑफ असम्प्सन चर्च चुहड़ी में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ब्यूरो न्यूज़)। मैंने जिस तरह अपने शिष्यों का पैर धोया और उन्हें प्यार किया। तुम भी अपने पड़ोसियों, भाइयों को अपने समान प्रेम करो, के संदेश के साथ पुण्य वृहस्पतिवार के अवसर पर आवर लेडी ऑफ असम्प्सन चर्च चुहड़ी में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

फादर येसुदास, फादर हरमन और फादर मनोज ने संयुक्त रूप से मिस्सा बलिदान चढ़ाया। पल्ली पुरोहित फादर हरमन ने बारह चेला रंजन जोसेफ, सामुएल जैकब, विजय खालखो, रवि जेम्स, शैलेंद्र राज, प्रकाश जेम्स, यूजीन ग्रेगरी, अमित फिलिप, जेम्स कनाडिया, विनय जॉर्ज, निरंजन अलेक्जेंडर, दीपक पास्कल के पैर धोया और उन्हें गले लगाया।

Recent Post