AMIT LEKH

Post: पंप चालकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

पंप चालकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के माध्यम से पंप चालकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। गुरुवार को स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के माध्यम से पंप चालकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

इसमें पंप चालकों को यह निर्देश दिया गया कि अपने-अपने वार्ड एवं पंचायत में घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदान केंद्र पर भेजने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। विशेष कर वैसे मतदाता/फर्स्ट टाइम वोटर को जागरूककरेंगे जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे साथ वैसे मतदाताओ को भी जागरूक करेंगे, जो घर में रहकर भी वोट देने नहीं जाते हैं सभी को यह निर्देश दिया गया कि निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपने मतदान केंद्र पर जरूर जाय। इस प्रशिक्षण मैं विपुल कुमार कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री संस्कार भूमि सुधार उप समाहर्ता त्रिवेणीगंज प्रबंधक डीआरसीस डॉक्टर शैलेश कुमार सोनम कुमारी जिला कोऑर्डिनेटर डीआरडीए सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मतदाताओं का कार्यक्रम में“मेरा पहला वोट देश के लिए” कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता शपथ सभी पंप ऑपरेटर को दिलायी गई।

Recent Post