जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
सुधा डेयरी दुध का वाहन दुर्घटनाग्रस्त ड्राइवर बाल बाल बचे तीन हजार लीटर दूध बहकर बर्बाद
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र गम्हरपुर में बुधवार की देर रात्रि में सुधा डेयरी वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन हजार लीटर दूध बहकर बर्बाद हो गया।
जख्मी चालक मुजफ्फरपुर वासुदेव वार्ड नंबर 13 निवासी रंजन झा ने जानकारी देते हुए बताया की।मधेपुरा जिले के रामपट्टी से वाहन संख्या BR06G 6995 टाटा वाहन से दूध लेकर थाना क्षेत्र के खोड़िया मिशन दूध केंद्र पर जा रहे थे।
अचानक पिपरा त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई गम्हरपुर के समीप सड़क पर नीलगाय आ जाने के कारण दूध लदा वाहन गड्ढे में पलट गया। वाहन में लदे तीन हजार लीटर दूध बह गया जिसकी लिखित शिकायत थाना को दे दी गई है।