AMIT LEKH

Post: ऋण धारकों को एलपीसी जमा करने का निर्देश

ऋण धारकों को एलपीसी जमा करने का निर्देश

अरेराज से अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सिरनी बाजार ने एक नोटिस जारी करते हुए लिखा है किजिन ऋण धारकों ने अपना एल पी सी नहीं जमा किया है उन्हें ब्याज से हाथ धोना पड़ेगा 

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। अनुमंडल क्षेत्र के शुभम सागर शाखा प्रबंधक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सिरनी बाजार ने एक नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि

फोटो : अमिट लेख

जिन्होंने अपने जमीन का विवरण (एलपीसी ) शाखा में जमा नहीं किए हैं वो केसीसी, जेएलकेसीसी, केसीसीएएच एवम के सीसीएएफ के सभी ऋण धारक अविलंब शाखा में जमा करें अन्यथा मिलने वाले ब्याज से वह वंचित रह जाएंगे। विशेष जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक से संपर्क किया जा सकता है ।

Recent Post