जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” कि रिपोर्ट :
112 पर कॉल के 2 से तीन मिनट के दरमियान घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस सेवा दे रही है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल के 2 से तीन मिनट के दरमियान घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस सेवा दे रही है। जिससे लोगों के बीच पुलिस प्रशासन पर भरोसा बढ़ने लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार के दिन 3 आरडी और टंकी बाजार के बीच बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर दाह संस्कार से लौटने के क्रम में इनोवा गाड़ी से बगल से साइड ले रहे बाइक सवार को हलके से टच हो गया। जिसके बाद इनोवा और बाइक सवार लोगों के बीच वाद-विवाद होने लगा। स्थानीय लोगो के बीच-बीच बचाव के बावजूत मारपीट की नौबत आ गई। इतने में किसी ने 112 पर कॉल कर दिया। अभी वादविवाद चल ही रहा था की 112 की आपात सेवा पुलिस पहुंच गई और मामले को सुलटा दिया। इस वाक्ये से तमाशबीन बने लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन की वाह-वाही कर कसीदे पढ़े।