AMIT LEKH

Post: कश्मीर जा रहे बगहा के 8 मजदूरों की मौत

कश्मीर जा रहे बगहा के 8 मजदूरों की मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से कश्मीर जा रहे 8 मजदूरों की मौत कश्मीर में गाड़ी खाई में गिरने से हो गई

परिजनों में मचा कोहराम

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। कश्मीर जा रहे सड़क हादसे में  नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है की होली बाद मजदूरी करने के लिए बगहा अनुमंडल क्षेत्र के 8 मजदूर कश्मीर जा रहे थे। इसी दौरान कश्मीर के एनएच 44 रामबाण के समीप गुरुवार की देर रात बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई और गाड़ी में सवार चालक समेत सभी 10 लोगों की मौत हो गई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में चार पिपरासी प्रखंड के हैं। एक भैरोंगंज थाना, एक सिरसिया नौरंगिया थाना एवं एक व्यक्ति कैलाश नगर का निवासी है। पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदहा पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी ने बताया कि सेमरा लबेदहा के भैसाहिया गांव से दो लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। मजदूरों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि रेस्क्यू के बाद अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। परिजन कश्मीर में रह रहे अन्य मजदूरों से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।मृतकों में पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा पंचायत के भैसहिया गांव निवासी इंद्रजीत बीन, अवधेश बिन शामिल हैं। इन्हीं के अगुवाई में भैरोगंज के इनार बरवा निवासी विपिन मुखिया, समेत बहेरी स्थान पिपरासी के राजू बीन व हरी बीन,नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया के रामबेलास बीन, बेलौरा के राजन मुखिया, कैलाशनगर के राजकुमार बीन इत्यादि मजदूरी के लिए कश्मीर जा रहे थे। एक मजदूर यूपी के सोहसा सिसवा थाना का संदीप बीन बताया जा रहा है। इस बाबत जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया की उन्हें भी सूचना मिली है। अग्रेतर जानकारी ली जा रही है।

Recent Post