AMIT LEKH

Post: अजय निषाद के बाद बिहार में एक और बीजेपी सांसद हुये बागी

अजय निषाद के बाद बिहार में एक और बीजेपी सांसद हुये बागी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में बीजेपी के एक और सांसद बागी हो गए हैं

छेदी पासवान के कांग्रेस में जाने की अटकले तेज

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में बीजेपी के एक और सांसद बागी हो गए हैं। सासाराम से बीजेपी एमपी छेदी पासवान एनडीए छोड़कर कांग्रेस में जा सकते हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद के भी कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें हैं। बताया जा रहा है कि दोनों सांसद अपना टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं। कांग्रेस में शामिल होकर वे चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस छेदी पासवान को सासाराम तो अजय निषाद को मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बना सकती है। हालांकि, अभी तक दोनों सांसदों की ओर से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बीजेपी ने आगामी चुनाव में सासाराम से मौजूदा सांसद छेदी पासवान का टिकट काट दिया। उनकी जगह बीजेपी ने पूर्व विधायक शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया है। इससे छेदी पासवान नाराज चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलने का समय मांगा है। हालांकि यहां पर एक पेच भी फंसा हुआ है। पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, छेदी पासवान की कांग्रेस में एंट्री नहीं चाहती हैं। दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर से बीजेपी के मौजूदा सांसद अजय निषाद का कांग्रेस में जाना लगभग तय हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात भी की। मंगलवार को वे पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। कांग्रेस उन्हें मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बनाने के मूड में है। अजय निषाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के आगे लिखा ‘मोदी का परिवार’ भी हटा दिया है। ऐसे में उनकी बगावत साफ झलक रही है। बता दें कि महागठबंधन के सीट बंटवारे में सासाराम और मुजफ्फरपुर सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं। मुजफ्फरपुर से पार्टी को मजबूत उम्मीदवार की तलाश है, अगर अजय निषाद कांग्रेस में आते हैं तो उन्हें टिकट मिलना तय है। वहीं, सासाराम में भी कांग्रेस बीजेपी के बागी सांसद छेदी पासवान पर दाव खेल सकती है। जहानाबाद से पूर्व सांसद अजय कुमार के भी कांग्रेस नेताओं के संपर्क में होने की बात कही जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post