![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
गर्मी से परेशान होकर जंगली जीवो ने रिहायशी इलाके का रुख करना शुरू कर दिया है
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र में इन दिनों गर्मी से परेशान होकर जंगली जीवो ने रिहायशी इलाके का रुख करना शुरू कर दिया है। वन विभाग के स्नैक कैचर एक्सपर्ट शंकर ने अपने दूसरे सहयोगियों के साथ वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र के भरियानी और नवका टोला से क्रमशः गुलाब राम और उदयभान सिंह के घर में घुस आए सांपो का रेस्क्यू किया।
रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि भेरियानी और नवका टोला स्थित आवास में सांप घुस आया है, त्वरित रूप से स्नैक कैचर एक्सपर्ट शंकर को उक्त स्थल पर भेजा। रेंजर ने आगे बताया कि दोनों सांपों को रेस्क्यू के बाद वीटीआर के जटाशंकर जंगल कक्ष संख्या 2 में रिलीज कर दिया गया। भीषण गर्मी और जंगल मे लगने वाली आग के वजह से इन सरीसृपों को भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके का रुख करना पड़ रहा है।