AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा स्थित एसएसबी अतिथि गृह का महानिरीक्षक ने उद्घाटन किया

इंडो नेपाल सीमा स्थित एसएसबी अतिथि गृह का महानिरीक्षक ने उद्घाटन किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नारायणी के संगम तट पर एसएसबी सीमा चौकी की नव निर्मित अतिथि गृह का सीमांत महानिरीक्षक पंकज दराद ने बुधवार को उद्घाटन किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

–  अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नारायणी के संगम तट पर एसएसबी सीमा चौकी की नव निर्मित अतिथि गृह का सीमांत महानिरीक्षक पंकज दराद ने बुधवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर बेतिया के क्षेत्रक उप महानिरीक्षक एस.सुब्रमण्यम और बगहा 21 वीं बटालियन के कमांडेंट श्रीप्रकाश की मौजूद रहे, साथ में सहायक कमांडेंट बंशदीप मांजी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल समेत कंपनी के अन्य जवान मौजूद रहे। महानिरीक्षक महोदय और उप महानिरीक्षक महोदय के द्वारा सीमा चौकी कोलेश्वर में पर्यावरण को स्वच्छ और इको सिस्टम को संतुलित हेतु वृक्षारोपण भी किया। महानिरीक्षक महोदय ने सीमा चौकी में उपस्थित सभी जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया जिसमे जवानों को ड्यूटी और अन्य सभी प्रकार के कार्यों के क्रियान्वन हेतु अहम सुझाव व निर्देश दिए।

Recent Post