AMIT LEKH

Post: आजीवन बीजेपी का दामन न छोड़ने का दावा करने वाले नेता दीपक यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा

आजीवन बीजेपी का दामन न छोड़ने का दावा करने वाले नेता दीपक यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

–  अमिट लेख

बगहा, (विशेष खबर)। आजीवन बीजेपी के साथ रहने का दावा करने वाले बीजेपी नेता दीपक यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वाल्मीकिनगर से प्रत्याशी नही बनाए जाने के कारण वो बीजेपी छोड़कर आरजेडी जॉइन कर रहे हैं। दीपक यादव का दर्द छलका है लिहाजा उन्होंने बीजेपी में ठगा महसूस करते हुए एनडीए गठबंधन को ठग बंधन करार देते हुए बीजेपी को झटका दिया है ।दरअसल बिहार के 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से दीपक यादव महागठबंधन के आरजेडी से चुनाव लड़ेंगे। दीपक यादव का दावा है कि आगामी 7 अप्रैल को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चम्पारण की इस धरती से आरजेडी के नए वर्जन की शुरुआत करेंगे। जो आरजेडी 2 नई राजद होगी जिसमें सबको साथ लेकर जनता के बदौलत नैया पार करेंगे। बतादें की वाल्मीकिनगर सीट पर पिछले 35 वर्षों से एनडीए का कब्जा है और इस सीट पर लगातार उप विजेता के तौर पर कांग्रेस का मुकाबला रहा है। पहली बार आरजेडी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतार रही है। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव खुद बगहा पहुंचकर एक जनसभा में प्रत्याशी की घोषणा करेंगे। इस जनसभा में बड़ी संख्या में भाजपा समेत कई पार्टियों के लोग भी आरजेडी में शामिल हो सकते हैं । हालांकि एम वाई समीकरण की बात करें तो आरजेडी समर्थक उद्योगपती व बागी बीजेपी नेता दीपक यादव के आरजेडी का दामन थामने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। ऐसे में इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं लिहाजा एम वाई समीकरण के वोटर इस बात की गारंटी मांग रहे हैं की चुनाव लड़ने से जितने या हारने के बाद भी दीपक यादव आरजेडी में बने रहेंगे भी या नहीं…! बहरहाल दीपक नें ताल ठोक दिया है औऱ आरजेडी का दामन थामने के साथ वाल्मीकिनगर से यलगार कर रहें हैं।

Recent Post