AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल आईजी डीआइजी स्तरीय बैठक एसएसबी 21बटालियन मुख्यालय में संपन्न

इंडो नेपाल आईजी डीआइजी स्तरीय बैठक एसएसबी 21बटालियन मुख्यालय में संपन्न

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दोनो देशों के सुरक्षा अधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर बनी सहमति

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा सुरक्षा के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक सशस्त्र सीमा बल 21वीं बटालियन के मुख्यालय मंगलपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सशस्त्र सीमा बल के सीमांत बिहार क्षेत्र के आईजी पंकज कुमार दराद ने की । पंकज दराज ने कहा कि पहली बार बिहार के सभी सीमा से जुड़े डीआईजी और कमांडेंट के साथ ही नेपाल के सुरक्षा अधिकारी बैठक में शामिल हुए । भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के साथ ही तस्करी एवं नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति तैयार की गई। दोनों देशों के आंतरिक सुरक्षा अधिकारियों के बीच पूर्व में हुए संधि के आधार पर स्थिति यथावत रखने पर सहमति बनी ।
बतादें की 2024 लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन इंडो नेपाल बॉर्डर 72 घंटे के लिए सील कर दिया जायेगा ताकि चप्पे चप्पे पर निगरानी के साथ शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सकें।

Recent Post