AMIT LEKH

Post: दुकान में घुसे सिवेट कैट को वनकर्मियों ने किया रेस्कयू

दुकान में घुसे सिवेट कैट को वनकर्मियों ने किया रेस्कयू

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर स्थित टंकी बाजार के दुर्गा मंदिर के सामने चाय नास्ते की दुकान में सिवेट कैट घर के आंगन के रास्ते चला आया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (बगहा डेस्क)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित टंकी बाजार के दुर्गा मंदिर के सामने चाय नास्ते की दुकान में सिवेट कैट घर के आंगन के रास्ते चला आया। जिसे देख दुकानदार नागेश्वर ने वन विभाग के रेंजर राजकुमार पासवान को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद फ़ौरन कोतरहां जंगल कैम्प से प्रभारी फोरेस्टर आज़ाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच सिवेट कैट के रेस्क्यू में जुट गए। बतादें रेस्क्यू करने में रेस्क्यू कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। दरअसल सिवेट कैट दुकान से लगे घर के बेड रूम में घुस गया जहां छोटे बड़े काफी समान रखे हुए थे। बतादें सिवेट कैट इन्हीं सामानों के बीच जाकर छुप गया । जिसे काफी मशक्कत से रेस्क्यू कर पाने में रेस्क्यू टीम ने सफलता पाई। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि सिवेट कैट भारतीय महादेश में तीन प्रजाति के पाए जाते है। ये सर्वाहारी होतें है। इनके मल से पु कॉफी तैयार किया जाता है जो बाजार में सबसे महंगे दाम में बिकता है।

Recent Post