AMIT LEKH

Post: अनुमंडल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

अनुमंडल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

अनुमंडल ब्यूरो ऋषव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट :

अनुमंडल क्षेत्र में अग्रदूत कंप्यूटर संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दर्जनों छात्रों को किया गया सम्मानित

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

ऋषव कुमार मिश्रा

– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। अनुमंडल क्षेत्र में अग्रदूत कंप्यूटर संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दर्जनों छात्रों को किया गया सम्मानित। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मैट्रिक और इंटर के परीक्षाओं में 75% से ऊपर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षाविद् संजय कुमार दुबे ने बताया कि अग्रदूत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह बहुत ही सराहनीय पहल है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाएं जागृत होती है। मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने अपने विद्यालय के मेधावी छात्र सचिन कुमार एवं रुचि कुमारी का नामांकन के समय लगने वाले सभी शुल्को को अपने निजी कोश से देने की बात कही। अग्रदूत कंप्यूटर के डायरेक्टर संजय ओझा ने बताया की अरेराज के धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है । प्रतिभा संपन्न बच्चे अगर किसी प्रकार की संसाधन की मांग करते हैं या सहयोग की अपेक्षा रखते हैं तो उसके लिए संस्था हमेशा तैयार है।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन शिक्षक अजय शर्मा, नरेंद्र गिरि, राजेश कुमार पाण्डेय, विकास कुमार, संजय दुबे एवं मदन मोहन शास्त्री ने सम्मिलित रूप से किया।मंच का संचालन संजय कुमार दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी ने किया। सुरेश कुमार, राजेश सिंह, नीरज कुमार ने भी अपने उद्बोधन द्वारा बच्चों को मनोबल को बढ़ाया। जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अरेराज रढिया गांव के मनीष कुमार तिवारी के पुत्र रौशन कुमार, अनुमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पलक कुमारी सचिन, कुमार रोशनी, कुमारी रुचि, कुमारी रवि रंजन, स्नेहा, प्रवीण, नगमा परवीन को सम्मानित किया गया।

Recent Post