AMIT LEKH

Post: 10 लाख नौकरी देने की वादा कब पूरा करेंगे नीतीश कुमार

10 लाख नौकरी देने की वादा कब पूरा करेंगे नीतीश कुमार

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

नवादा के रैली में सीएम ने किया ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राज्य में दस लाख नौकरी दिए जाने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राज्य में दस लाख नौकरी दिए जाने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि 2005 से 2020 तक उनकी सरकार में 8 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई। अब विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे। रविवार को नवादा में एनडीए की ओर से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं। इस दौरान सीएम नीतीश ने नवादा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के भारी मतों से जीतने का दावा किया। उन्होंने बिहार में हो रहे विकास की चर्चा करते हुए कहा कि अब हर जगह रास्ता बन गया। केंद्र सरकार की ओर से विकास कार्य में काफी सहयोग किया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार में 2005 से पहले क्या हाल था? बिहार में पति-पत्नी की सरकार ने क्या किया? नई पीढ़ी के लोग बिहार में घूम सकते हैं लेकिन उनके अभिभावकों को बच्चों को बताना चाहिए कि 2005 के पहले बिहार की क्या दशा थी। शाम होते ही लोग डर के मारे अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे। उन्होंने लोगों से जंगलराज को नहीं भूलने की अपील की। सीएम नीतीश ने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम का विवाद काफी होता था। 2006 के बाद हिंदू-मुस्लिम के बीच ये विवाद नहीं देखने को मिलता है। एनडीए की सरकार में हिंदुओं का उत्थान हुआ तो वहीं मुस्लिमों के लिए भी कई काम किए गए हैं। बिहार में शिक्षा व्यवस्था भी सही की गई है, पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की खस्ता हालत थी। हालांकि 2006 से बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया गया है। एनडीए की सरकार में हर घर में जल और बिजली पहुंचया है।

Recent Post