AMIT LEKH

Post: परिवारवाद को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर बरसीं मीसा भारती

परिवारवाद को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर बरसीं मीसा भारती

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। मीसा भारती ने सवालिया लहजे में पूछा है कि पीएम मोदी एनडीए के परिवारवाद पर चुप क्यों हैं। रविवार को पटना के मनेर में चुनाव प्रचार के लिए निकली मीसा भारती ने पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान जमुई और नवादा में हुई पीएम मोदी की चुनावी जनसभा पर भी तंज कसा। मीसा भारती ने कहा कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने जमुई में चिराग पासवान के जीजा और लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अरुण भारती के लिए जनसभा की थी। आरोप लगाते हुए कहा कि अपने दामाद के लिए वोट मांगने पीएम जमुई गए थे। मीसा भारती ने रविवार को नवादा में हुई चुनावी रैली को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि आज नवादा में पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए जनसभा कर रहे हैं। आज पीएम मोदी नवादा में अपने और बीजेपी के बेटे के लिये वोट मांगेंगे। विवेक ठाकुर वैसे डॉ सीपी ठाकुर के बेटे हैं। यह सब परिवारवाद नहीं है क्या? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम के कथनी और करनी में फर्क है। मैं तो राजद की बेटी हूं। मीसा भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को ठगने का काम किया है। उनको आज अपने भाषण में यह बताना चाहिए कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा क्यों नहीं हुआ? महंगाई कम क्यों नहीं हुई? बिहार में वह कल कारखाने कब लगवाएंगे? यही सब हमलोगों का चुनावी मुद्दा हैं। इस दौरान मीसा भारती ने किसानों की भी बात की और दावा करते हुए कहा कि किसानों की आय हम लोग दोगुनी करेंगे। 30 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी देश में। 17 महीने में महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी ने पांच लाख सरकारी नौकरियां दी। हम लोग काम करके दिखा रहे हैं। इसका लाभ लोकसभा चुनाव में हम लोगों को मिलेगा। गौरतलब है कि 2014 और 2019 में मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से रामकृपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गयी थीं।

Comments are closed.

Recent Post