AMIT LEKH

Post: तेरह अप्रैल से गुमशुदा छः वर्षीय अर्जुन का सुराग नहीं

तेरह अप्रैल से गुमशुदा छः वर्षीय अर्जुन का सुराग नहीं

गुमशुदगी की मुफ्फसिल थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट

परिजनों ने लगाई आमजनों से गुहार

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बानु छापर ओपी निवासी ललन कुमार का 6 वर्षीय पुत्र 13 अप्रैल से गायब बताया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए बाबू छापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

गायब लड़के का नाम अर्जुन कुमार करीब 6 वर्ष बताया जाता है। किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में कोई पता चले तो इस नंबर पर 72500 12221 सूचना देने की कृपा करें।

Comments are closed.

Recent Post