जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
जल्द ही नेपाल सरकार के द्वारा उद्घाटन की योजना है–सूत्र
न्यूज डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क)। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित विवादित सुस्ता गांव को नेपाल से सीधे जोड़ने के लिए करोड़ो की लागत से झूला पूल बन रहा है जो अपने अंतिम चरण में है। सूत्रों की माने तो अप्रैल के आख़री महीने में नेपाल सरकार द्वारा इस पूल का उद्घाटन किया जाएगा। बतादें की विवादित सुस्ता गांव गंडक नदी के भारतीय क्षेत्र के तरफ चकदहवा से सटे है। बतादें, सुस्ता गांव पहुंचने के लिए नाव के सहारे गंडक नदी पार करना पड़ता है या भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहुआ टोला के रास्ते पहुंचा जाता है। बाढ़ के समय विवादित सुस्ता गांव पूरी तरह से टापू क्षेत्र की तरह बन जाता है। इस झूला के चालू हो जाने पर सुस्ता गांव पहुंचना आसान हो जाएगा। झूला पूल 14 सौ 15 मीटर लम्बा है और इसकी चौड़ाई 5 फिट है। इसका एक छोर सुस्ता में तो दूसरा छोर गण्डरिया सकरदिनही में है। इस पूल मार्ग से साइकिल, मोटरसाइकिल और पैदल आवाजाही कर सुस्ता गांव पहुंचना आसान हो जाएगा।