विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पहले बेटा बेटी से लड़लें फिर करे बाप की बात, रोहिणी के लिए लालू करेगे प्रचार : बोली पागल हो गई है बिहार की जनता
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार की सारण लोकसभा सीट पर आरजेडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को चुनाव मैदान में उतारा है। क़रीब डेढ़ साल पहले पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी एक किडनी दान देने के बाद रोहिणी आचार्य सुर्खियों में आई थीं। ऐसे में अब अब रोहिणी के सामने सारण की उस लोकसभा सीट को जीतने की चुनौती है, जहाँ से लालू पहली बार सांसद बने थे। ऐसे में इस इलाके में बेटी के लिए वोट अपील करने खुद लालू यादव भी मैदान में नजर आ सकते हैं। अब इन्हीं सवालों का जवाब रोहिणी ने खुद दिया है।
दरअसल, रोहिणी से जब आज पटना में मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि एनडीए के लोगों को मौका चाहिए बोलने के लिए, जब लालू जी के नाम से ही वो लोग थरथर कापतें हैं तो यदि लालू जी एक दिन में निकल गए तो सबका डिब्बा गुल हो जाएगा। उनलोगों को बस मौका चाहिए हमलोगों पर बोलने का और वो लोग उसी के तलाश में हैं।
रोहिणी ने कहा कि अभी पापा की तबीयत सही नहीं है। अभी ये लोग बेटा- बेटी से तो लड़ेंन आकार फ़रिया लें न। पूरे बिहार की जनता से लड़ें न उसके बाद आइएगा फरियाने मेरे पापा से। अभी हमलोगों से तो लड़ने की ताकत नहीं है उनलोगों में पापा से क्या ही लड़ेंगे वो लोग। पापा मैदान में आ गए तो इनलोगों की बोली बंद हो जाएगी। उधर, जनता के मूड यानी राजद के पक्ष में मतदान होने के सवाल पर राजद सुप्रीमों लालू यादव की छोटी बेटी ने कहा कि जनता का मूड बदलाव का मूड हैं। इस बार जनता पागल हो गई है। इतना झांसा दिया है ये लोगन न कोई रोजगार का बात किया न स्पेशल पैकेज का बात किया, महंगाई पर बात नहीं किया। ये जो 15 लाख की बात किए थे कब देंगे यह भी बता दें।